बीकानेर। नगर विकास न्यास की ओर से पब्लिक पार्क में टॉय ट्रेन की सवारी बच्चों को काफी महंगी पडेगी। लगभग साढे चार सौ मीटर लम्बाई में बिछे ट्रेक पर एक चक्कर के लिए प्रति सवारी दस रूपए किराया देना होगा। पब्लिक पार्क स्थित चिल्ड्रन पार्क में ट्रेक बिछाने वाली ठेकेदार फर्म ही दो साल तक इसका संचालन करेगी। यह प्रावधान निविदा शर्तोü में शामिल है। इसके बाद नई निविदाएं आमंत्रित की जाएंगी। नगर विकास न्यास इस रेलगाडी का संचालन शुरू करने के लिए विशेषज्ञ समिति का गठन कर रहा है। इसके लिए न्यास ने मण्डल रेल...
News: Bikaner News