आपातकालीन सुरक्षा व्यवस्था का प्रदर्शन

बीकानेर बीछवाल स्थित इंडियन बॉटलिंग प्लांट में शुक्रवार को आपातकालीन सुरक्षा व्यवस्था का प्रदर्शन किया गया। अतिरिक्त कलक्टर शहर दृराजेन्द्र मिश्रा, बॉटलिंग प्लांट के संयंत्र प्रबंधक राजेश कुमार के नेतृत्व में प्लांट में आगजनी की घटना पर नियंत्रण व सुरक्षा व्यवस्था को १८ मिनट २१ सैकेण्ड में ही प्रदर्शित कर दिया गया।  प्लांट में टेंकर, खाली करते समय गैस रिसाव के साथ आग लगने की स्थिति, उस पर नियंत्रण का वास्तविक रूप से प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौर १० के.जी क्षमता के डी.सी.पी. (सूखा रसायनिक पाउडर), आग बुझाने का यंत्र द्वारा आग को काबू करने...

Read more...


News: Bikaner News


Post a Comment

Previous Post Next Post