दाम्बुला. एशिया कप में सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान और उपुल थरंगा की शतकीय साझेदारी के बाद कप्तान कुमार संगकारा (52), जयवर्धने (43), कपूगेदरा (37 नाबाद) व एंजलो मैथ्यूज (42 नाबाद) की उपयोगी पारियों के बूते श्रीलंका ने बांग्लादेश के सामने 313 रन की चुनौती रखी। बांग्लादेशी गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाते हुए श्रीलंका ने 312 रन का पहाड़ स्कोर खड़ा किया। मेजबान के लिए तिलकरत्ने दिलशान (71), थरंगा (54), कुमार संगकारा (52), जयवर्धने (43) ने उपयोगी पारियां खेलीं। कपूगेदरा व एंजलो मैथ्यूज क्रमशः 37 व 42 रन पर नाबाद रहे। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का...
News: Bikaner News