बीकानेर के तीन सामाचार पत्रों की गलत प्रसार सख्या बताकर ऊंची दरों परद सरकारी विज्ञापन छापने के मामले में भष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने मामला दर्ज कर लिया है। दर्ज मामाले में अखबार संचालकों के अलावा सूचना एवं जनसम्फ विभाग के निदेशक अमर सिंह राठौड समेत कुछ अन्य अधिकारियों को भी नामजद किया है। एक दिन पहले ही दर्ज हुए मामले की जांच एसीबी की बीकानेर चौकी पर तैनात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सोपी गई है। मामला बीकानेर से प्रकाशित दो दैनिक राजस्थानी चिराग व राजस्थान प्रदिप तथा एक साप्ताहिक अखबार क्रांति बिगुल में दिए गए है...
News: Bikaner News