सूरतगढ, लम्बे समय से रेलवे ऑवरब्रिज की के लिए एक राहत भरा समाचार है कि इसकी संभावना तलाशने के लिए सर्वे का कार्य शुरू कर दिया गया है। सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा सर्वे का कार्य पूरा करने के पश्चात अब रिडकोर ने ओवरब्रिज का भौतिक सर्वे शुरू कर दिया है। रिडकोर का एक दल आज सर्वे के लिए सूरतगढ पहुंचा। प्रार भक स्तर पर प्राथमिकता से सूरतगढ व संगरिया में ऑवरब्रिज बनाने की कवायद राज्य सरकार की ओर से शुरू की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में प्राथमिकता से -बनाए जाने वाले...
News: Suratgarh News