बीकानेर बहुजन समाज पार्टी द्वारा प्रदेश में चलाये जा रहे राज्यव्यापी अभियान के तहत आज महिला आरक्षण विधेयक, महंगाई एवं कांग्रेस की आमजन विरोधी नीतियों के विरूद्ध एक दिवसीय धरना मंगलवार को जिला भाजपा द्वारा कलक्टेट परिसर में दिया गया। धरने को सम्बोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी मुरारीसिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार की नीतियों के चलते महंगाई निरंतर बेलगाम हो रही है। इससे हर वर्ग परेशान है। आटे और तेल की खरीद आम आदमी के बस की बात नहीं रह गई है। इस सरकार को उच्च वर्ग की तो चिंता है परन्तु निचले तबके में...
News: Bikaner News