बीकानेर 15 जून। निरंकारी मिशन के बीकानेर जिला प्रमुख डॉ. गोविंद सक्सेना को जोन नं. 19 का जोनल इंचार्ज बनाया गया है, यह घोषणा संत निरंकारी मंडल के दिल्ली मुख्यालय के प्रतिनिधि धर्मपाल टक्कर ने रानी बाजार, शर्मा कॉलोनी स्थित निरंकारी सत्संग भवन में आयोजित विशेष सम्मेलन में की। उन्होंने डॉ. सक्सेना को मिशन की परंपरानुसार दुपट्टा पहनाकर सम्मानित करते हुए बताया कि प्रबंध व्यवस्था के लिए सम्पूर्ण भारत में निरंकारी मिशन के 65 जोन हैं, जिसमें जोन नं. 19 बीकानेर, नागौर, सीकर एवं झुंझनूं जिले की 40 से भी अधिक शाखाएं कार्यरत हैं। यहां निरंकारी...
News: Bikaner News