बीकानेर हाफिज गुलाम रसुल शाद जामी ने अपने व्यक्तित्व व कृतित्व के माध्यम से बीकानेर के सद्भाव सौहार्द को सदैव अक्षुण्ण रखा है। शाद सा. जैसे युगपुरुष की सद्भावी नगर बीकानेर की प्रतिष्ठा को राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने वाले होते है। वे सही मायनों में इंसानियत के शायर है, ये उद्गार महापौर भवानीशंकर शर्मा ने सांझी विरासत की ओर से वरिष्ठ शायर गुलाम रसुलशाद जामी के निवास पर शाद के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किये। इस अवसर पर अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ साहित्यकार भवानीशंकर व्यास ने कहा कि साझी विरासत...
News: Bikaner News