संगीत का महा मुकाबला 3 जुलाई को

बीकानेर अमन कला केन्द्र द्वारा आगामी 3 जुलाई को टाउन हॉल में बीकानेर शहर के कलाकारों को मंच प्रदान करने हेतु गायन प्रतियोगिता बीकानेर की आवाज का आयोजन किया जायेगा। संस्था के अनवर अजमेरी व एम.रफीक कादरी ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रतियोगिता दो ग्रुप जूनियर व सीनियर दो चरणों में आयोजित की जायेगी। कार्यक्रम में विजेताओं को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र सहित अन्य उपहार भी दिये जायेंगे। आवेदन पत्र सुभाष मार्ग स्थित सरवर मेडिकोज, तेलीवाडा स्थित रॉयल स्टूडियो मॉर्डन मार्केट सहित म्यूजिक विजन मल्हार कला केन्द्र, कोहरियान मोहल्ला, सद्भावना संगीत कला केन्द्र सिटी कोतवाली...

Read more...


News: Bikaner News


Post a Comment

Previous Post Next Post