बीकानेर स्थाई नियुक्ति की मांग पर अडिंग विद्यार्थी मित्रों ने बुधवार को भी जिला कलक्टर पर पडाव के दौरान आरपार की लडाई का ऐलान किया व विद्यार्थी मित्रों ने सरकार व प्रशासन को दो टूक भाषा में कहा कि लाठिया खानी मंजूर है, लेकिन मांगे नहीं माने जाने तक आंदोलन जारी रहेगा और विद्यार्थी मित्र किसी भी हालात से गुजरने में पीछे नहीं रहेंगे। विद्यार्थी मित्रों का समर्थन करने के लिये धोंद विधायक अमराराम भी सभा स्थल पहुंचे। उन्होंने विद्यार्थी मित्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आपका संघर्ष व्यर्थ नहीं जायेगा। वे सरकार से लिखित...
News: Bikaner News