बीकानेर राज्य सरकार बीती रात एक आदेश जारी करके राजस्थान प्रशासनिक सेवा के करीब एक दर्जन अफसरों का तबादला किया है। देर रात जारी की गई तबादला सूची के अनुसार वरिष्ठ आरएएस अफसर केसरलाल मीणा को यहां बीकानेर में अति. जिला कलक्टर एवं अति. जिला मजिस्ट्रेट के पद पर लगाया गया है। सूची के अनुसार आरएएस मोहम्मद हनीफ का अति. निबंधक, राजस्व मंडल अजमेर से निदेशक, अल्पसंख्यम मामलात विभाग जयपुर के पद पर किया गया स्थानांतरण व पदस्थापन तुरंत प्रभाव से निरस्त किया गया है तथा आरएएस ओमप्रकाश यादव को भी पदस्थापना आदेशों की प्रतीक्षा सूची...
News: Bikaner News