बीकानेर शहर के आचार्यों की घाटी क्षेत्र में पखवाडे भर पहले एक विवाहिता पर केरोसीन तेल छिडककर आग लगाने के मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने झुलसी विवाहिता ने पर्चाबयान पर उसके पति के खिलाफ जान से मारने के प्रयास की प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार में ले लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आचार्यों की घाटी इलाके में रहने वाले जुल्फिकार अली ने अपनी बीवी मुमताज बानो पर केरोसी छिडका और आग लगा दी। विगत 5 जून की अपरान्ह हुई इस घटना में झुलसी मुमताज बानो यहां पीबीएम अस्पताल की बर्न यूनिट में...
News: Bikaner News