बीकानेर आये दिन मरीज के परिजनों व रेजीडेंट डॉक्टरों के बीच हो रही झडपों के चलते शुक्रवार को समाजसेवियों व रेजिडेंट डॉक्टरों ने पीबीएम के समक्ष एक दूसरे की शिकायतें करते हुए कार्रवाई की मांग की है। समाजसेवियों का कहना है कि चिकित्सक अपनी कमजोरियों व गलतियों को छुपाने के लिये अभद्र व्यवहार करते है। सीनियर डॉक्टरों के आउटडोर में न बैठने के कारण आये दिन रेजिडेंट डॉक्टर मरीजों व उनके परिजनों से उलझ जाते है। इतना ही नहीं एमआर आउटडोर व आपातकालीन में डॉक्टरों को घेरे रखते है, जिससे चिकित्सक अपनी मानवीय सेवाओं को भूलकर...
News: Bikaner News