स्पीड पोस्ट डाक लेने घर आएगा डाकिया
बीकानेर स्पीड पोस्ट बुक कराने के लिए अब घर से डाकघर तक दूरी तय नहीं करनी पडेगी। प्रतिस्पर्द्धा के वातावरण में डाक विभाग अब घर पर ही स्पीड पोस्ट डाक बुक करने की सुविधा शुरू करने जा रहा है। इस योजना को अब सुदृढ तरीके से लागू करने की कवायद शुरू हो गई है। इसमें कलेक्शन एजेंट के साथ अब डाक बाबू भी स्पीड पोस्ट डाक का संकलन करेंगे। इससे कलेक्शन एजेंटों को 12 प्रतिशत कमीशन मिलेगा। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक इस कवायद के पीछे मकसद लोगों का कोरियर सेवा की ओर बढते मोह को डाक...
News: Bikaner News