बीकानेर राज्य सरकार ने यूआईटी सचिव हनुमानसिंह शेखावत को एपीओ कर उनका मुख्यालय जयपुर कर दिया है । यूआईटी सचिव का अतिरिक्त चार्ज उपनिवेशन विभाग के अतिरिक्त आयुक्त नत्थूराम को सौंपा गया है । राज्य सरकार ने शुक्रवार को यूआईटी सचिव के एपीओ आदेश जारी किए है । इसका कारण यूआईटी सचिव और जिला कलक्टर के बीच काफी समय से चल रही खींचतान को माना जा राह है । बताया जाता है कि जिला प्रशासन की बैठकों में यूआईटी सचिव की अनुपस्थिति को लेकर जिला कलेक्टर नाराज चल रही थी । न्यास संबंधी कार्यो पर विचार...
News: Bikaner News