बीकानेर संभाग के हनुमानगढ जिले में यूपीएससी के इम्तिहान का परिणाम एक विवाहिता के लिए मुसीबत का सबब बनकर सामने आया, जब आईआरएस में नवचयनित उसके जयपुर निवासी पति ने दहेज की मांग को लेकर उसे मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। अपनी फरियाद लेकर हनुमानगढ के महिला थाना में पहुंची इस महिला को यहां भी निराशा ही हाथ लगी, क्योंकि महिला थाना पुलिस ने जाच के बाद इस मामले को अपने कार्यक्षेत्र से बाहर बताते हुए उसे जयपुर के सम्बंधित थाने में मामला दर्ज करवाने की सलाह दे डाली। आखिरकार पीडिता ने जंक्शन की...
News: Hanumangarh News