वरिष्ठ नागरिकों को दिये गुलाब, जताया आदर सत्कार

बीकानेर वरिष्ठ नागरिकों को एकांतवास, गरीबी और समाज तथा परिवार की उपेक्षा से उबारने के लिए हेल्पेज इंडिया व  बसेरा संस्थान की ओर से चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत गुरुवार को कोटगेट पर स्कूली बच्चों ने वरिष्ठ जनों को गुलाब के फूल देकर अपनत्व का अहसास करवाया और बुजुर्गों के प्रति आदर सत्कार के भाव प्रकट किए। हेल्पेज इंडिया के सीनियर एक्जीक्यूटिव राजेन्द्र पुरोहित ने बताया कि इस कार्यक्रम में नारायण व्यास, बीबीएमआई के संजय आचार्य, बसेरा संस्थान के अजय पुरोहित सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे।  पुरोहित ने कहा कि वृद्घावस्था जीवन का स्वर्णिम दौर...

Read more...


News: Bikaner News