बीकानेर अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन के नवम सत्र के द्वितीय कार्यसमिति की बैठक श्री माहेश्वरी महिला समिति के तत्वावधान में 1 से 3 अगस्त तक होने वाले इस नव निश्चय 2010 के त्रिदिवसीय कार्यक्रम में माखन भोग उत्सव कुंज में आयोजित की जायेगी। समिति की संरक्षिका किरण झंवर ने बताया कि उद्घाटन समारोह रविवार को अपराह्नï 3.30 बजे होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन की राष्टï्रीय अध्यक्षा शोभा सादानी करेंगी। प्रमुख अतिथि अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के अध्यक्ष रामपाल सोनी होंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रसिद्घ उद्योगपति बि_ïलदास मूंधड़ा करेंगे। कार्यक्रम के प्रमुख...
News: Bikaner News