नागौर जिले के वन्यजीवों को संरक्षण प्रदान करने के लिए दो अलग अलग स्थानों पर अभ्यारण्य घोषित कराने की मांग उठी है।अखिल भारतीय जीवरक्षा बिश्रोई सभा के जिलाध्यक्ष रामरतन बिश्रोई ने जिला कलक्टर नागौर को दो अलग-अलग पत्र लिखकर गोगेलाव बीहड़ तथा रोटू की सरकारी भूमि को अभ्यारण्य घोषित कराने की मांग की है। उक्त पत्र की प्रति राजस्थनकेवन मंत्री को भी भेजी है।जिलाध्यक्ष ने रोटू में वन्यजीवों की बहुलता और प्रकृति की विशेषताएं बताते हुए पत्र में लिखा है कि ग्राम रोटू की भूमि पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र अद्वितीय घटना से जुड़ी हुई है। विक्रम...
News: Regional News