बीकानेर 10 जुलाई। घरेलू व अन्य बाजार के उपकरण अब एक ही छत्त के नीचे उपलब्ध मिलेंगे। इसके लिये 11 से 20 जुलाई तक सीपीटी ट्रेड फेयर द्वारा विशाल उद्योग मेला आयोजित किया जा रहा है। सादुल क्लब मैदान में लगने वाले इस मेले में फर्नीचर, हैण्डीक्राफ्ट, गारमेंट्स, कम्युनिकेशन, फाइनेंस, बैंकिंग, कृषि उपकरण, खाद बीज, ऑटो मोबाइल, कास्मेटिक आईटम, स्पोर्ट्स आईटम बुक स्टाल एक्यूप्रेशर, इलेक्ट्रिक व इलेक्ट्रोनिक्स उपकरण लघु उद्योग से संबंधी स्टाले लगाई जायेंगी। मेले में प्रवेश नि:शुल्क रहेगा। मेले के दौरान अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे तथा लक्की ड्रा निकाले जायेंगे।
News: Bikaner News