बीकानेर आबकारी पुलिस के लूणकरणसर थानेदार समेत थाने के दो सिपाहियो समेत पांच जनों के खिलाफ जरिये अदालती इस्तगासे के एक अपराधिक मामला खाजूवाला थाना पुलिस ने दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार परिवादी अजीतसिंह पुत्र जगमालसिंह राजपूत निवासी वार्ड 11 खाजूवाला की ओर से न्यायालय में दायर याचिका के आधार पर जरिये इस्तगासा दर्ज हुए मामले में परिवादी ने आरोप लगाया है कि आबकारी थाना पुलिस छोटूराम खींचड़, सिपाही मक्खनसिंह व शिशपाल समेत शराब की ठेकेदार करने वाले श्योपतसिंह, विक्रमसिंह, सुरेन्द्रसिंह ने विगत 19 जून की शाम मुझे जबरन काबू में ले लिया और...
News: Bikaner News