राज्य के बाडमेर एवं भरतपुर को छोडकर शेष ३१ जिलों के १२६ स्थानीय निकायों में आम चुनाव की घोषणा। चुनाव की लोक सूचना २ अगस्त को जारी की जायेगी तथा मतदान १८ अगस्त को प्रातः ७.०० बजे से सायं ५.०० बजे तक होगा। लोक सूचना के साथ ही नामांकन पत्रा दाखिल करने का कार्य आरम्भ होगा। नामांकन पत्रा ६ अगस्त तक दाखिल किये जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की समीक्षा ७ अगस्त को की जायेगी तथा अभ्यर्थी अपना नाम ९ अगस्त तक वापस ले सकेंगे। मतगणना २० अगस्त को की जायेगी। नगरनिगम अजमेर के मेयर, किशनगढ एवं...
News: Jaipur News