मरूधरा पर मेहरबान हुआ मानसून

 बीकानेर मरूधरा में मानसून की मेहरबानी के चलते गुरुवार को दूसरे दिन भी जबरदस्त बरसात का दौर जारी रहा। दोपहर 1 बजे शुरू हुआ बरसात का दौर पौन घंटे तक लगातार चला। इस दरम्यान शहर में 24 मिमी पानी बरसा। बरसात के कारण शहर की गलियां व सडकें लबालब हो गई और करीब डेढ-दो घंटे तक जनजीवन प्रभावित रहा। बरसाती दौर का लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया। बरसात से जगह-जगह पानी-पानी हो गया। निचले इलाकों में भी घरों व दुकानों में पानी भर गया। बारिश से सडकों व गलियों में पानी का रैला बहने लगा।   बादलों...

Read more...


News: Bikaner News


Post a Comment

Previous Post Next Post