बीकानेर 19वें कॉमन वैल्थ गेम्स के तहत 25 सितम्बर को बीकानेर आ रही क्वींस बेटन रिले का जागो पार्टी के कार्यकर्ता विरोध करेंगे। जागो पार्टी की बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने एकराय होकर यह निर्णय लिया। पार्टी के महासचिव विजय कोचर ने कहा कि एक ओर पूरा देश महंगाई की मार झेल रहा है वहीं कॉमन वैल्थ गेम्स के लिये करोड़ों रुपये बर्बाद किये जा रहे है। ऐसा कर देश की सरकार क्या सिद्ध करना चाहती है। उन्होंने कहा कि इस रिले का नामकरण महारानी लक्ष्मीबाई या पीटी उषा किया जाता तो ज्यादा अच्छा था...
News: Bikaner News