राज्य मंत्री राम किशोर सैनी आज बीकानेर पहुंचेंगे

बीकानेर कारागार व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग राज्य मंत्री  राम किशोर सैनी आज रात साढे आठ बजे बीकानेर पहुंचेंगे ।  राज्य मंत्री सैनी गुरूवार को सरकिट हाउस में सुबह आठ बजे विभागीय अधिकारियों की बैठक लेने के पश्चात केन्द्रीय कारागृह का निरीक्षण करेंगे। दोपहर १२ बजे वे श्रीगंगानगर के लिए प्रस्थान करेंगे।


...

Read more...


News: Bikaner News