बीकानेर ऊन व्यवसाइयों को आर्थिक सहायता पहुंचाने के लिये राज्य सरकार की वित्तीय राहत पैकेज योजना के अंतर्गत शुक्रवार को जिला उद्योग केन्द्र परिसर में संभागीय प्रोत्साहन शिविर लगाया गया। शिविर में राजस्थान वित्त निगम के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक ओम चोला सहित संभाग के अनेक अधिकारी मौजूद थे। शिविर के दौरान 2॰ करोड ऋण हेतु बीकानेर के 13, नागौर के 2 तथा हनुमानगढ 5 ऊन व्यवसाइयों ने आवेदन किये। निगम के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक ने बताया कि ऊन उद्यमियों के लिये यह शिविर आशा की किरण साबित होगा। ऊन व्यवसाइयों व वूलन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन की मंाग...
News: Bikaner News