बीकानेर ग्रामीण हाट, बीकानेर में 6 अगस्त से 15 अगस्त तक दस दिवसीयतीज उत्सव-2010मेला प्रारम्भ होने जा रहा है जिसमें ग्रामीण हाट की सभी 37 स्टॉलों हेतु बुंकिग जिला उद्योग केन्द्र कार्यालय में प्रारम्भ कर दी गई है। इस अवसर पर राज्य के विभिन्न जिलों जैसे जयपुर, जोधपुर ,कोटा एवं भीलवाडा के दस्तकारों से सम्र्पक कर बुकिंग की जा रही है। सावन माह होने के कारण महिलाओं का विशेष ध्यान में रखते हुवे तीज उत्सव-2010 विशेष रूप से लगने वाली स्टॉलों में से कसीदायुक्त सॉडिया, राखियां, कसीदकारी टॉप, कुर्ता बिन्दियां लखनऊ चिकन वस्त्र, एवं गृह संबधी बैड-सीट,...
News: Bikaner News