बीकानेर ने जीते दो स्वर्ण व तीन कांस्य
बीकानेर इंडियन एसोसिएसन ऑफ किक बॉक्सिंग ऑरगेनाईजेसन के तत्वाधान में राजस्थान किक बॉक्सिंग ऑरगेनाईजेसन द्वारा सैकण्ड राजस्थान किक बॉक्सिंग 2010 का आयोजन 10 से 11 जूलाई 2010 को जयपूर के एसएमएस स्टेडियम में किया गया। बीकानेर किक बॉक्सिंग एसोसिएसन के सचिव व नेशनल मार्शल आर्ट कोच गणेश कुमार हर्ष ने बताया कि इस प्रतियोगिता में बीकानेर किक बॉक्सिंग टीम ने दो स्वर्ण व तीन ब्रोन्ज ने नाम किये जिसमें आर्मी के परवाज कौर औलख ने स्वर्ण, बीकानेर कराटे एकेडमी के मौ तौकीर ने स्वर्ण, रामपूरिया जैन कॉलेज के देवचन्द लेखाला, बाफना स्कुल के आयूष आचार्य विधालय के अवधेश आचार्य...
News: Bikaner News