बीकानेर। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में परीक्षा नियंत्रक पद पर भर्ती प्रक्रिया कछुआ चाल को भी मात कर रही है। इस पद के लिए विश्वविद्यालय ने फरवरी में आवेदन आमंत्रित किए थे। आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 30 मार्च थी। इस तिथि तक विश्वविद्यालय के पास 90 आवेदन आए। विश्वविद्यालय में परीक्षा नियंत्रक जैसा महत्वपूर्ण पद करीब ढाई वर्ष से 'कार्यवाहक' के रूप में ही चल रहा है। जबकि विश्वविद्यालय लगभग सवा लाख से ज्यादा विद्यार्थियों की प्रतिवर्ष परीक्षाएं लेता है। । जुलाई का पहला पखवाडा बीतने को है और अब भी छानबीन पूरी नहीं हो...
News: Bikaner News