गोपेन्द्र भट्ट को 2010 का 'ब्राह्मण शिरोमणि' अवार्ड

गोपेन्द्र भट्ट को 2010  का 'ब्राह्मण शिरोमणि' अवार्ड

राजस्थान सूचना एवं जनसंर्पक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी एवं राजस्थान सूचना केन्द्र नई दिल्ली में संयुक्त निदेशक गोपेन्द्र नाथ भट्ट को उनके उल्लखनीय कार्यो एवं जनसंर्पक के क्षेत्रा में दी गई उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सर्वब्राह्मण महासभा, जयपुर द्वारा वर्ष 2010  केब्राह्मण शिरोमणि‘ अवार्ड के लिए चयनित किया गया है। सर्व ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष के ब्रजमोहन शर्मा ने बताया कि यह अवार्ड आगामी ८ अगस्त को कॉस्टीट्युशन क्लब, रफी मार्ग, नई दिल्ली में आयोजित समारोह में प्रदान किया जायेगा।उल्लेखनीय है कि गोपेन्द्र नाथ भट्ट के इससे पूर्व भी...

Read more...


News: National News


Post a Comment

Previous Post Next Post