डॉ. सिद्धराज व्यास द्वारा लिखित पुस्तकों का लोकार्पण

बीकानेर, मुक्ति संस्था तथा श्रीचन्दन प्रकाशन के संयुक्त तत्वावधान में शुऋवार को कुलपति निवास पर आयोजित कार्यऋम में गंगासिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोरु गंगाराम द्वारा वरिष्ठ लेखक समालोचक डॉ. सिद्धराज व्यास द्वारा लिखित दो पुस्तकों आधुनिक हिन्दी महाकाव्यों में नायक का स्वरूप तथा शब्द साक्षी है का लोकार्पण किया गया।  इस अवसर पर कुलपति प्रो. जाखड ने कहा कि साहित्य समाज का प्रतिबिम्ब होता है। साहित्यकार की कल्पना भी समाज को सही रूप में निरूपित करने की रहती है। साहित्यकार पूर्णतः समाज के प्रति समर्पित रहता है। डॉ. सिद्धराज व्यास ने अपनी दोनों कृतियां समाज एवं...

Read more...


News: Bikaner News


Post a Comment

Previous Post Next Post