बीकानेर, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. मदन केवलिया के कहानी संग्रह ‘ फैसला‘ का लोकार्पण 25 जुलाई को सुबह ग्यारह बजे नागरी भंडार परिसर स्थित राजमाता सुदर्शन कुमारी कलादीर्घा में होगा। कार्यक्रम संयोजक डॉ. गिरिजा शंकर शर्मा ने बताया कि राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर एवं हिन्दी विश्व भारती अनुसंधान परिषद के संयुक्त तत्वावधान में होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रारंभिक शिक्षा निदेशक एस.एस. बिस्सा व विशिष्ट अतिथि कथाकार मालचंद तिवाडी होंगे। अध्यक्षता साहित्यकार हर दर्शन सहगल करेंगे। शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर रामनरेश सोनी व डॉ. ब्रज नारायण पुरोहित पत्रा वाचन करेंगे। मुख्य वक्ता...
News: Bikaner News