मूलभूत सुविधाओं को तरस रही है नगर न्यास की कॉलोनियां

 बीकानेर  बीकानेर शहर में नगर विकास न्यास द्वारा जो रिहायशी कॉलोनियां बसाई गयी है वहां के वाशिंदे आज भी न सिर्फ सफाई, रोड लाइट व्यवस्था व सडकों की समस्याओं से परेशान है बल्कि मूलभूत सुविधाओं के लिये भी तरस रहे है।  सही मायने में तो शहर से दूरदराज बसी रिहायशी कॉलोनियों के वाशिंदे नरकीय जीवन जीने को मजबूर है। हालांकि कॉलोनियां बसाने से पहले तो न्यास ने इस कॉलोनियों में भूखंड खरीदने वालों पानी, बिजली, हरे भरे पार्क, चौडी व सुव्यवस्थित सडकों जैसी सुविधाएं देने के वायदे किये थे, मगर सच्चाई यह है कि वर्षों पहले...

Read more...


News: Bikaner News


Post a Comment

Previous Post Next Post