बीकानेर चौतीना कुआ इलाके में मिनर्वा सिनेमा वाली गली में एक मकान में संचालित आईसक्रीम बनाने की फैक्ट्री में आज गैस सिलेण्डर में हुए भीषण विस्फोट से एक श्रमिक गंभीर रूप से झुलस गया। बताया जाता है कि विस्फोट इतना भीषण था कि जिस कमरे में हादसा हुआ उसकी दीवारों में दरारें पड़ गई और पट्टियां भी चटक गई। हादसे में झुलसे श्रमिक बालूराम पुत्र मांगीलाल जाट 27 मूल रूप से रायपुर (भीलवाड़ा) का वाशिंदा है, जो यहां मिनर्वा सिनेमा के नजदीक वाली गली में एक किराये के मकान में संचालित आइसक्रीम फैक्ट्री में आज सुबह...
News: Bikaner News