नई दिल्ली विश्व प्रसिद्व शाही रेलगाडी ‘ पैलेस ऑन व्हील्स ‘ आगामी चार अगस्त बुधवार को नई साज - सज्जा के साथ नई दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से गन्तव्य के लिए रवाना होगी।’’पैलेस ऑन व्हील्स‘‘ को इस पर्यटन -सत्रा के लिए नये रंग रूप में सजाया संवारा गया है। इस बार शाही रेलगाडी में पहली बार ’स्पा‘ की सुविधा भी जोडी गई है।राजस्थान की पर्यटन मंत्री बीना काक और राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक डॉ. मनजीत सिंह के मार्गदर्शन में प्रदेश में सैलानियों की सुख सुविधाओं पर विशेष ध्यान*दिया जा रहा...
News: National News