बीकानेर, बीकानेर के सुप्रसिद्ध समालोचक व कवि डॉ. नंद किशोर आचार्य को अन्तरराष्ट्रीय इंस्टीट्यूट ऑफ इनफोरमेशन टेक्नोलॉजी ट्रीपल आई.आई.टी. हैदराबाद ने प्रोफेसर ऑफ एमिनेश की हैसियत से आमंत्रिात किया गया है। इसमें डॉ. आचार्य मानविकी के विषयों से संबंधित अपने पाठ्यक्रम पर व्याख्यान देंगे। यह नियुक्त दो वर्षों के लिए की गई है। गौर तलब है कि डॉ.आचार्य इन दिनों प्राकृत भारतीय अकादमी, जयपुर में अहिंसा विश्व कोष तैयार कर रहे है। इस कोष का कार्य पूर्ण हो गया है। प्राकृत भारतीय अकादमी, से मुक्त होकर डॉ. आचार्य अगस्त...
News: Bikaner News