बीकानेर योग गुरु स्वामी रामदेव दो दिवसीय दौरे पर 25 सिंतबर को बीकानेर आएंगे। स्वामी रामदेव की नोखा व लूणकरणसर में भी सभा होगी। यह जानकारी पंतजलि योग समिति के केन्द्रीय प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि निःशुल्क लगाने वाले इस शिविर में स्वामी रामदेव योग के माध्यम से लोगों की बीमारियां दूर करेगे। शिविर में योग गुरु शत प्रतिशत मतदान, राष्ट्रवादी चिंतन, विदेशी कम्पनियों व उत्पादो का बहिष्कार सहित देशभक्त लोगो को सगंठत करने का सदश देंगे। उन्होंने बताया है। कि योग के माध्यम से लोग के स्वास्थय में सुधार लाने के लिए देशभर में...
News: Bikaner News