बीकानेर आप भले ही जीवन के नब्बे बसंत देख चुके हो या आयु का शतक मार चुके हो, लेकिन सरकार अस्सी साल का ही मानेगी। सरकार ने यह करिश्मा इन दिनों चलाए जा रहे साक्षर भारत कार्यऋम के सर्वे में कर दिखाया है। इन दिनों घर-घर दस्तक देकर जो सर्वे किया जा रहा है, उसमें अस्सी पार की उम्र वाले लोगों की आयु सर्वे शीट में अस्सी साल ही दर्ज की जा रही है। अस्सी से ज्यादा उम्र होने के बावजूद सही उम्र की बजाय अस्सी साल ही दर्ज किया जा रहा है।...
News: Bikaner News