नाल रोड पर स्कूली बस पलटी
बीकानेर बीकानेर नाल रोड पर आज दोपहर एक स्कूली बस सड़क से उतर कर पलटा खा गई। हादसे के दौरान बस में दर्जनों स्कूली बच्चे सवार थे मगर उनमें से किसी के ज्यादा चोट नहीं आई। प्राप्त जानकारी के अनुसार नाल स्थित कुशलयातन स्कूल की बस के चालक की लापरवाही के कारण अचानक असंतुलित हुई बस सड़क से उतरकर पलटा खा गई। हादसे के दौरान मौके पर जबरदस्त हाय तौबा मच गई तथा मौके से गुजर रहे वाहन वालों ने मददगार बनकर दुर्घटनाग्रस्त बस में फंसे...
News: Bikaner News