बीकानेर मानसून की दस्तक के बाद बीकानेर शहर में आज रिमझिम बौछारों के रूप में चार घंटे के अंतराल में दो बार हुई बारिश ने समूची धर्मधरा तरबतर कर दिया, बारिश के बाद गर्मी का प्रकोप पूरी तरह काफूर हो गया है। मौसम सुहावना होने से जनमानस के चेहरे खिले हुए है और लोग बरसाती मौसम का जमकर लुत्फ उठा रहे है। पशु पक्षियों की व्याकुलता भी अब नजर नहीं आ रही है। हालांकि बीकानेर में बारिश के आसार सोमवार से ही प्रभावी थे मगर जिले के नोखा, लूणकरणसर, छत्तरगढ़ समेत गंगाशहर क्षेत्र में तो अच्छी...
News: Bikaner News