दो ड्यूटी से शिक्षक परेशान

बीकानेर साक्षरता की जानकारी में जुटे शिक्षक एक ही वक्त में दो-दो काम देने से परेशान हो गए है। चाइल्ड ट्रेकिंग सिस्टम (सीटीएस) का काम खत्म हुआ ही नहीं है और साक्षरता भारत मिशन का जिम्मा दे दिया। ऐसे में वे एक ही दिन में दो कार्य कैसे करेंग! शिक्षकों के लिए शिक्षा सत्र शामत बन गया है। ग्रीष्मावकाश में जनगणना करने के बाद शिक्षकों को पहले सीटीएस सर्वे का जिम्मा दिया गया। कई दिनों से वे दिन रात इस काम में जुटे हुए हैं कि शीघ्र ही यह काम पूरा हो और उन्हें राहत मिले,...

Read more...


News: Bikaner News