बीकानेर दर्दनाक सडक हादसे में सात जनों की मौत से आहत नजदीकी गांव नौरंगदेसर के लोगों ने बीती रात मातम के माहौल में बिताई, एक साथ सात जनों के चले जाने से गमगीन गांव के हर शख्स की आंखों से आंसू बह रहे थे वहीं शोकाकुल परिवार के घरों से सुनाई दे रही चित्कारे थमने का नाम नहीं ले रही थी। रातभर गमगीन रहा गांव का माहौल आज सुबह उस समय और ज्यादा दर्दनाक हो गया जब हादसे में मौत का शिकार हुए सात जनों तोलाराम, पेमाराम, रामलाल, कैलाश, पन्नालाल, रेखाराम, सोहन के शव एक साथ...
News: Bikaner News