बीकानेर | 12 जून । नवयुवककला मंडल और सूर्य प्रकाशन मंदिर के संयुक्त तत्वावधान में पाठक पीठ में कवि-आलोचक डॉ. नीरज दइया के हिंदी कविता संग्रह उचटी हुई नींद पर पाठकीय चर्चा 13 जून को सांय 5.30 बजे सुदर्शन कला दीर्घा में की जाएगी।
मंडल अध्यक्ष महादेव बालानी ने बताया कि कविता संग्रह पर पाठकीय टिप्पणी युवा कवि संजय आचार्य ’वरुण’ तथा अध्यक्षता प्रख्यात समालोचक डॉ. उमाकांत करेंगे। कार्यक्रम संयोजक सुरेश हिन्दुस्तानी ने बताया कि इस शृंखला में रचनाकार और पाठकों के मध्य एक संवाद की सार्थक शुरुआत करने की कोशिश का आगज किया गया है, जिसमें पाठक अपनी जिज्ञासाएं एवं प्रश्न रचनाकार के समक्ष रख सकेंगे।