सीकर:कायमसर के पास मानव रहित फाटक पर जयपुर -चूरू सवारी गाड़ी से टकराया ट्रेक्टर.जानमाल का नुकसान नहीं पर ट्रेक्टरों में आग लगी. Added: 5:10
टोंक : बारातियों की बस मे फैला करंट 15 मरे ,25 आयल
टोकं/ जिले से करीब 62 किलोमीटर दूर पचेवर थाना क्षेत्र के सांची गांव मे आज दोपहर उस समय कोहराम मचा गया और खुशियां मातम मे बदल गई जब सांच गांव के पूर्व सरपंच रामधन की बेटी की शादी की बारात की बस गांव आ रही थी की गांव के समीप ही हाई टेन्शन विधुत लाइन का तार टूट कर पर गिर गया और बारातियों से भरी पूरी बस मे करंट फैल गया लोगो को संभलने का मौका भी मिला और मौके पर ही 15 बारातियों की मौत हो गई तथा 35 बाराती घायल हो गए जिनको उपचार के लिए तत्काल जयपुर रेफर किया जहां 5-6 जानो की और मौत होने के समाचार है । घटना की सूचना मिलते ही प्रप्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया तथा गभीर घायलों को जयपुर रेफर किया है । बारात मे अधिकांश महिलाएं व बच्चे शामिल हैं । घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गृहमंत्री गुलाबचंद कटाकटारिया, कृषि मंत्री प्रप्रभू लाल सैनी, ऊर्जा मंत्री पुष्पेन्द खींचकर को घटना स्थल के लिए रवाना कर दिया है । घटना के बाद कोहराम मचा गया तथा सारी खुशियाँ मातम मे बदल गई । विधुत निगम द्वारा मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख की नियमानुसार सहायता दी जाएगी । मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे स्वंय घटना पर नजर रखे हुए है।