बीकानेर। ‘ट्रेवलाॅग आॅन गोशाला‘ज‘ कार्यक्रम श्रृंखला के अन्र्तगत
रविवार दिनांक 14 जून 2015 को दिन में 2ः30 बजे दूरदर्शन के डीडी किसान
चैनल पर ‘घेनु मातरम्‘ कार्यक्रम का प्रसारण होगा जिसमें बीकानेर के
लक्ष्मीनाथ मन्दिर के पास स्थित गंगा जुबली गौशाला पर आधारित कार्यक्रम
दिखाया जायेगा जिसका पुनप्र्रसारण इसी दिन शाम 5ः30 बजे होगा।
कार्यक्रम
के निर्माता निर्देशक के. के. बोहरा ने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रदेश
की गौशालाओं के बारे में जानकारियां दी जाएगी जो गायों के संवर्धन एवं
संरक्षण के प्रति समर्पित है । आपने बताया कि बीकानेर के इस एपिसोड का शोध
एवं आलेख मधु आचार्य ‘आशावादी‘ ने तैयार किया है । बोहरा ने विशेष बल देते
हुए कहा कि इस कार्यक्रम का उद्धेश्य आमजन तक प्रदेश की गौशालाओं के बारे
में जानकारी पहॅंुचाना है।
विदित रहे कि ‘धेनु मातरम्‘ की इस श्रृंखला में भीनासर स्थित मुरली मनोहर गौशाला के बारे में भी आने वाले एपिसोड में दिखाया जायेगा।