श्रीलंका के हिन्दुआें को भी सम्मिलित कर लें - सच्चितानंदन्

हिन्दू राष्ट्र में श्रीलंका के हिन्दुआें को भी सम्मिलित कर लें ! - मारावनपुलावु के सच्चितानंदन्, श्रीलंका 

फोंडा (गोवा) - श्रीलंका से आए हिन्दुत्ववादी मारावनपुलावु के सच्चितानंदन ने कहा, गत 20 वर्षों में श्रीलंका के हिन्दुआें की लोकसंख्या ३ प्रतिशत घट गई है । वहां की सरकार नियोजनबद्ध ढंग से हिन्दुआें को वहां से भगाने के लिए अथवा उनका धर्म-परिवर्तन करने का कार्य कर रही है । अब तक श्रीलंका के सैकडों मंदिर गिरा दिए गए हैं । इसके साथ ही निरंतर होनेवाले आक्रमणों के कारण वहां के हिन्दुआें को निरंतर विस्थापित होना पडता है । इन सर्व समस्याआें पर एकमात्र उपाय है हिन्दू राष्ट्र की स्थापना और श्रीलंका के सर्व हिन्दू आनेवाले हिन्दू राष्ट्र में अस्तित्व की आस लगाए हैं ।  सच्चितानंदनजी रामनाथी, फोंडा में चतुर्थ अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन के तीसरे दिन आयोजित पत्रकार परिषद में वे बोल रहे थे । इस अवसर पर हिन्दू मक्कल कत्छी, तमिलनाडु के  अर्जुन संपथ, केरल से आए ज्येष्ठ अधिवक्ता गोविंद के. भारतन्, हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता   रमेश शिंदे और समिति के तमिलनाडु के राज्य समन्वयक श्री. श्रीराम लुकतुके उपस्थित थे ।  सच्चितानंदन आगे बोले, श्रीलंका में आज भी हिन्दुआें के मंदिर गिराए जा रहे हैं । मंदिरों की भूमि हथिया ली जा रही है और निर्धन हिन्दुआें को बहकाकर, उनका धर्म-परिवर्तन किया जा रहा है । लव जिहाद की समस्या बढ रही है ।  श्रीलंका के सर्व हिन्दुआें को भारत के हिन्दुआें से अनेक आशाएं हैं और भारत के हिन्दुआें ने यदि आर्थिक सहायता की तो वर्ष 2023 में  आनेवाले हिन्दू राष्ट्र में हम भी कार्यरत रहेंगे ।
           अर्जुन संपथ ने कहा, अधिकांश हिन्दुआें को लग रहा होगा कि आज देश में जिहादी कार्यवाहियां केवल जम्मू-कश्मीर में हो रही हैं; परंतु गत कुछ वर्षों में तमिलनाडु राज्य में जिहादी आतंकवादियों द्वारा फतवे निकाल कर, १२७ हिन्दू नेताआें की निर्घृण हत्या कर दी गई थी ।  मुस्लिम वोट बैंक के कारण  राज्यसरकार और केंद्रसरकार इन हत्याआें के बारे में गंभीरता से नहीं देखती । भविष्य में भी इन समस्याआें ने भयावह रूप धारण करने के पूर्व ही सरकार को इस पर गंभीरता से उपाययोजना करनी 
चाहिए । हिन्दुआें की सुरक्षा की निश्‍चिती करनी चाहिए ।
    ज्येष्ठ अधिवक्ता गोविंद भारतन् ने केरल राज्य के हिन्दुआें को स्थिति के बारे में बताया, वे बोले, आजकल केरल में सुनियोजित ढंग से लैंड जिहाद और लव जिहाद चल रहा है । अरब देशों की निधि के आधार पर केरल में भारी मात्रा में खरीदी की जा रही है, जबकि दूसरी ओर निर्धन हिन्दू लडकियों को, मुसलमान लडकों से विवाह करने के लिए बाध्य किया जा रहा है ।  इस अधिवेशन के माध्यम से भारत के सर्व हिन्दू संगठन, अधिवक्ता, कार्यकर्ताआें को एकत्र आकर हिन्दू धर्म पर होनेवाले  आघातों के विरोध में लडना चाहिए । जिन हिन्दुआें को कानूनन सहायता चाहिए, वह देने के लिए हम सदैव कटिबद्ध हैं ।  

चतुर्थ अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशनस्थल पर श्रीलंका और दक्षिण भारत से आए हुए हिन्दुत्ववादियों की पत्रकार परिषद द्वारा जारी प्रेस नोट 

Post a Comment

Previous Post Next Post