बीकानेर : कार चालक की हुई मौत

बीकानेर , गत रात्रि को नापासर थाना क्षेत्र में रायसर रोड़ पर कोई  अज्ञात वाहन कार को टक्कर मार कर फरार हो गया, इस दौरान कार के अन्दर बेठे जयसिंह पुत्र भैरूसिह जाति राजपूत निवासी-  खारबांस हाऊस सोफिया स्कूल के सामने बीकानेर , जिनकी मौत हो गई थी , पुलिस के अनुसार जयसिंह की कार के अन्दर दबने व गम्भीर सिर पर चौट लगने से मौत  हुई है जिनका आज पी.बी. एम. अस्पताल में  पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनो को पुलिस ने सुपुर्द कर दिया है, टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन मामला दर्ज कर लिया है

समाचार : अख्तर भाई 

Post a Comment

Previous Post Next Post