एक करोड़ का अवैध डोडा पोस्त जब्त
बीकानेर पुलिस की आज तक की अब तक की सबसे बढी कारवाई
बीकानेर पुलिस ने पकड़ा एक करोड़ का अवैध डोडा पोस्त
बीकानेर पुलिस सयुक्तं दल ने एक करोड़ रूपये का अवेध की पुलिस ने सयुक्त दल बनाकर जिसमें सदर के वृत अधिकारी नसीम उल्ला के नेतृत्व में टीम बनाई J.N.V. थाना अधिकारी इन्द्र कुमार, बिछवाल थानाअधिकारी महेन्द्र दत्त , नापासर थाना अधिकारी कुलदीप चारण तथा ए एस आई किसन कुमार जाट को पुलिस सयुंक्त दल बनाकर वेष्णो धाम जयपुर रोड पर नांका बन्दी के लिए लगाया | इसी दौरान पंजाब के नम्बर के ट्रक में मध्य प्रदेश से डोडा पोस्त का चूरा कच्चे केलो के निचे छुपा कर बीकानेर में सप्लाई के लिए अवेध रूप से लाया जा रहा था , जिसके साथ एक सफेद रंग की बोलेरो कार भी थी | इन दोनो वाहनो को वेष्णो धाम जयपुर बाई पास रोड़ पर रूकवाया गया तो बोलेरो में तीन लोग बेठे अन्दर पाये गये बोलेरो के पिछे चल रहे आयशर कम्पनी के ट्रक को पुलिस ने मौके पर चेक किया तो कच्चे केलो के निचे 100 पलास्टीक की बोरियां भरी हुई मिली जिनको चेक किया तो डोडा पोस्त का चुरा होना पाया गया , अवैध परिवहन कर लाये जा रहे डोडा पोस्त के बारे में पकड़े गये लोगो से पूछा गया तो कोई इनके पास परमिट नही होना पुलिस ने बताया |
अवैध रूप से ला गये डोडो को पुलिस ने जब्त कर सभी पांचो मुल्जिमो को किया गिरफ्तार |पकड़ा गया डोडा पोस्त जो बाजार में एक करोड़ रूपये मूल्य का पुलिस ने अभी तक बताया है |
समाचार : अख्तर भाई बीकानेरी :- ब्यूरो मॉर्निंग न्यूज बीकानेर ( राजस्थान )
Tags:
Akhtar Chudigar
ASI Kishan Kumar Jat
Bikaner Police
Crime News
Doda Post Caught
Inspector Indra Kumar
Inspector Kuldeep Charan