बीकानेर , शनिवार को बीकानेर आए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (यातायात) प्रदीप व्यास ने बीकानेर संभाग में बढ रही सड़क दुर्घटानाओ पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस के आला अधिकारियो की बैठक में बोलते हुए प्रदीप व्यास ने कहा कि शराब पीकर और तेज गति से वाहन चलाने वालो पर कड़ी कारवाई पुलिस द्वारा किया जाए
जगह - जगह पर यातायात पुलिस कर्मियों को लगाकर यातायात व्यवस्था में माकूल सुधार किया जाएं|
उन्होने खासकर बीकानेर शहर की बिगड़ी यातायात व्यवस्था में सुधार करने के सम्बंधित पुलिस के अधिकारियो को निद्रेंश दिए है | बैठक में संम्भाग के आला पुलिस के अधिकारी मौजूद थे | यह बैठक बीकानेर सम्भांग आईजी गिरदारी लाल शर्मा के कार्यालय में आज सुबह हुई थी|
खबर संक्षिप्तीकरण : तेजकरण हर्ष, राजस्थान पीपुल गज़्ज़ते के संपादक
खबर संक्षिप्तीकरण : तेजकरण हर्ष, राजस्थान पीपुल गज़्ज़ते के संपादक