बीकानेर, (KhabarExress.com) आज स्थानीय होटल राजमहल में बीकानेर टैक्स कन्स्लटेन्ट एसोसिएशन की तरफ से आयकर से सम्बन्धित एक सेमीनार का आयोजन किया गया । जिसका विषय सर्वे सर्च एवं सिजर था। सेमीनार को मुख्य अतिथि कोलकाता के वरिष्ठ अधिवक्ता पारस कोचर ने सम्बोधित किया ।
कोचर ने आयकर से सम्बन्धित उक्त विषय पर सभी अधिवक्ताओ एवं चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट को विषय की बारीकियो से अवगत् कराया । कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट एस.एल. हर्ष ने की एवं कार्यक्रम का संचालन एसोसिएशन के सयुक्त सचिव एडवोकेट श्री गणेश शर्मा द्वारा किया गया । कार्यक्रम में चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट आई.एम. सुराणा, श्री विन्नोद दम्माणी, एस.बी. बागड़ी, बी.के. मोदी, डी.के. सोनी, बी.जी. दैया एव के.डी. सेवग, एम.के. चूरा, असगर अली तथा एडवोकेट कान्त व्यास, बिशन सिंह राजपुरोहित, एम.पी शर्मा, डी.एस. बोहरा, रमेश खत्री, मो. आबिद, वाई.पी. मद्ान, आईदान मुंधड़ा, सफी मोहम्मद एवं मदन मोहन व्यास उपस्थित थे ।
कार्यक्रम में व्यापार मंडल के प्रतिनिधि नरपत सेठिया आदि ने भी शिरकत की । कार्यक्रम के अन्त में सी.ए. एम.के. चूरा ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।